- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
1KM सड़क बनाने के लिए विनोद मिल की दीवार गिराई
रहवासियों से मकान खाली कराए, 77 करोड़ में जमीन नीलाम
उज्जैन। देवास गेट पर इंदौर विनोद मिल की जमीन पर बने निर्माण को प्रशासन ने तोडऩा शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह जेसीबी लेकर प्रशासन का अमला पहुंचा और दीवार गिराई। इस दौरान प्रशासन की तरफ से तहसीलदार अभिषेक शर्मा, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे।
तहसीलदार शर्मा ने बताया कि विनोद मिल की 18 हैक्टेयर जमीन टुकड़ों में नीलाम होना है। एक हिस्सा 77 करोड़ से ज्यादा में नीलाम हो गया है। इस हिस्से में एक किलोमीटर की सड़क बनाए जाने के लिए दीवार तोड़ी जा रही है और यहां रहने वाले लोगों से मकान खाली कराए जा रहें। एमपीआरडीसी 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाएगा।
विनोद मिल की जमीन पर रहने वालों को कल रात को मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे। उनमें घबराहट फैल गई। रात भर लोग सामान शिफ्ट करते रहें। सुबह राजा लश्करी ने बताया कि यहां उनकी पांच पीढिय़ां रहती आई हैं। प्रशासन जिस तरह गुंडों के मकान तोड़ता है हमारे मकान भी उसी तरह से तोडऩे आया है। एक दो दिन का समय भी नहीं दिया गया। उनके पास गोविंद नरेनिया, भेरू गायरी आदि से भी मकान खाली कराया गया है।
सरकार ने दो साल से बकाया और ब्याज नहीं दिया : विनोद मिल के गेट के पास ही टैक्सटाईल मिल कामगार संगठन और दि विनोद मिल उज्जैन के पदाधिकारी धरना देकर बैठे हैं। अध्यक्ष पूनमचंद यादव, वाहीद भाई, भगवान सिंह ने बताया कि उनका आंदोलन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने के विरोध में है। मप्र सरकार बकाया और ब्याज नहीं दे रही है। अब सुप्रीम कोर्ट को पोस्टकार्ड लिख रहे हैं।
हादसों को आमंत्रण देने वालों को सड़क बनाने का ठेका : कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि राय का कहना है कि विनोद मिल की जमीन पर उससे सड़क बनवाई जा रही हैं जिसने पूरे शहर में हादसों को निमंत्रण देने वाली सड़क बनाई है। उन्होंने कहा, प्रशासन को सही तरीके से नपती करके निर्माण करना चाहिए। लोगों के मकान हैं। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी को नहीं हटाना चाहिए।