- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
- बड़ा सुधार होने जा रहा है! महाकाल मंदिर का 43 साल पुराना अधिनियम बदलने की तैयारी, गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर नया अधिनियम किया जाएगा तैयार
- भस्म आरती : बाबा महाकाल को त्रिपुंड, त्रिनेत्र, भांग, चन्दन और कमल के फूल अर्पित कर किया गया राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
शिप्रा में डूबा किशोर:दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, तैरने भी नहीं आता था
उज्जैन में इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी क्षेत्र में सोमवार को दोपहर को 15 साल का किशोर शिप्रा में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूब गया। हादसा त्रिवेणी स्थित नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना की नागफनी के पास हुआ। किशोर को ठीक से तैरना भी नहीं आता था। शाम सात बजे तलाशी अभियान रोक दिया गया।
शक्करवासा निवासी शेखर ठाकुर (15) सोमवार दोपहर को दोस्त मनीष व एक अन्य के साथ शिप्रा नदी में नहाने गया था। नर्मदा-शिप्रा लिंक की नागफनी के समीप नहाने के दौरान शेखर गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। दोस्त मनीष के शोर मचाने पर पाइप लाइन पर तैनात कर्मचारी वहां पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गांव के लोग भी इकठ्ठा हो गए। उन्होंने भी पुलिस व तैराकों के साथ नदी में काफी देर तक शेखर को तलाशा लेकिन उसका पता नहीं चला।
नागझिरी थाना टीआई जेयसी बरडे ने बताया कि शाम 7 बजे तक टीम ने नदी में बालक को तलाशने का प्रयास किया पर वह नहीं मिला। अंधेरा होने से रेस्क्यू टीम को रोका गया। सुबह वापस से खोजबीन की जाएगी। शेखर के माता-पिता भी यहां नहीं है। घर पर मौजूद शेखर के भाई से पता चला कि वे गुना रिश्तेदार के यहां गए है।