- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
नागदा में तंत्र-मंत्र के शक में हमला:एक पड़ोसी ने चाकू मारे, लहूलुहान हालत में दूसरे के यहां मदद मांगने गया
नागदा में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी पर तंत्र-मंत्र के शक में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल मदद मांगने के लिए दूसरे पड़ोसी के दरवाजे पर पहुंचा। उसने हाथ जोड़कर अस्पताल पहुंचाने की बात कही, तो उसने भी धक्का देकर घर से भगा दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
नागदा के प्रकाश नगर में रहने वाले राजेंद्र गुर्जर (50) रोजाना की तरह फैक्टरी जाने के लिए घर से निकले थे। प्रकाश नगर की गकी नंबर चार में राजेंद्र पंहुचे ही थे कि पास ही में रहने वाले योगेश शर्मा (30) ने राजेंद्र को रोका और ताड़बतोड़ चाक़ू से हमला कर दिया। राजेंद्र गली नंबर चार में घायल हो गए। शोर सुनकर कुछ लोग आए भी, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। लहूलुहान हालत में राजेंद्र ने जान बचाने के लिए सामने मौजूद घर का दरवाजा खुला देखा। राजेंद्र को देखकर घर के सामने खड़ा व्यक्ति अंदर चला गया। दो अन्य लोग भी वहां से चले गए। राजेंद्र ने मदद की गुहार लगाते हुए घर में घुसना चाहा, ताकि उसे अस्पताल पंहुचाया जा सके। पड़ोसी युवक ने घायल को घर से बाहर धकेल कर दरवाजा बंद कर दिया।
गंभीर हालत में राजेंद्र को नागदा के जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेंद्र ने बताया कि आरोपी योगेश ने रास्ते में रोका। कहा कि ‘तू तंत्र क्रिया करता है] इसके बाद चाक़ू से हमला कर दिया।