- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
महंगा पड़ा सेवा का इरादा:उज्जैन में ऑटो चालक ने कोरोना संक्रमितों के लिए फ्री सेवा शुरू की
उज्जैन में एक ऑटो चालक को कोरोना संक्रमितों की मदद करने का नेक इरादा महंगा पड़ गया। हालांकि उसे नहीं पता था कि इससे वह स्वयं के साथ ही दूसरों की भी जान खतरे में डाल रहा है। पुलिस ने कोरोना संक्रमितों के लिए फ्री सेवा का पोस्टर लगा यह ऑटो देखा तो दंग रह गई। इसके बाद ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन के बाद अब आम लोगों की मदद के लिए समाज सेवी आगे आ रहे हैं। उज्जैन के ऑटो वाले ने अपने नेक इरादे से कोरोना संक्रमित मरीज के लिए ऑटो फ्री कर दिया। इसके लिए अपने ऑटो MP13 R-1499 पर दो पोस्टर भी लगवा दिए। इसमें लिखा था कि कोरोना मरीजों के लिए ऑटो फ्री है। सोमवार को लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान चिमनगंज मंडी पुलिस ने ऑटो को पकड़ा और चालक को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद ऑटो पर लगे पोस्टर को निकलवाकर ऑटो चालाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
दरअसल, ऑटो चालक पर बड़ी लापरवाही के चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। मंडी तिराहे पर ऑटो घुमाता हुआ दिखा, जबकि जिले में लॉकडाउन है और परिवहन सेवा पूर्णतः प्रतिबंध है। थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने ऑटो चालक को बताया कि वो कितनी बड़ी गलती कर रहा था। इसके बाद ऑटो पर लगे पोस्टर को निकलवाकर चालक पर कार्रवाई की गई।
जिले में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन है। ऐसे में केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है। परिवहन सेवा पर पूर्णतः प्रतिबंध है। जरूरी है, तो परमिशन लेना होगी।