- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
आधार नंबर लिंक करवाने का आज आखिरी मौका
शहर के उपभोक्ताओं के पास गैस कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक करने का आज आखिरी मौका है। यदि उपभोक्ताओं ने आधार नंबर को गैस कनेक्शन से लिंक नहीं करवाया तो उन्हें सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी। इसके बाद सरकार यह समझ लेगी कि संबंधित उपभोक्ता को सब्सिडी की आवश्यकता नहीं है। शहर में एचपी, इंडेन और भारत गैस कंपनियों की 18 एजेंसी हैं। इनसे 1 लाख 60 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। इनमें से अभी तक 29 हजार उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन आधार से लिंक नहीं करवाए हैं।
एसएमएस और समाचार पत्रों में लगी खबरों के बाद भी उपभोक्ताओं ने इस कार्य में रूचि नहीं दिखाई है। 30 नवंबर शाम तक भी यदि उपभोक्ता नहीं आते हैं तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि फिलहाल कंपनियों की तरफ से यही संकेत मिले हैं कि अब गैस कनेक्शन को आधार लिंक कराने के लिए तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।