- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
थोड़ी फीकी है मिठास की तैयारी:10 टन सैवइयां का कारोबार रहता था कोरोना के कारण 3 टन पर आ गया
मुस्लिम समुदाय की मीठी ईद 13 मई को हो सकती है। चांद दिखने पर ईद की घोषणा होगी। इस ईद पर सैवइयां और फैनी का उपयोग होता है। लॉकडाउन के कारण इनके कारखाने 15 दिन पहले ही बंद हो चुके हैं। इस उद्योग से जुड़े अनवर हुसैन बताते हैं कि सामान्य स्थिति में 8 स 10 टन का कारोबार होता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूर काम छोड़ कर चले गए। केवल 3 टन का उत्पादन ही हो सका। उसे भी तुरंत शहर में ही खपा दिया।
उज्जैन का माल गुजरात तक जाता है लेकिन इस बार नहीं भेज पाए। यही स्थिति फैनी की भी है। लॉकडाउन के पहले जितना बेच सकते थे, बेच दिया। आमतौर पर दो तरह की सैवइयां बनती हैं- एक पैकेट वाली और दूसरी खड़ी। थोक भाव में यह 35 रुपए और खैरची में 40 से 45 रुपए किलो बिकती है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण इस बार न रौनक है और न बाजार खुले हैं। सब घरों में ही ईद मनाएंगे।