सिस्टम में ब्लैक फंगस:माधवनगर-जिला अस्पताल में 4 मरीज, इन्हें महंगे इंजेक्शन फ्री

कोरोना के अलावा अब ब्लैक फंगस ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। बगैर कामकाज किए लंबे समय से घरों में बंद लोगों में जब अब अनलॉक में कुछ कमाने की उम्मीद जागने लगी थी तो इन्हें ब्लैक फंगस घेर रहा है। मुश्किल यह कि इसके इंजेक्शन व दवाई सहित इलाज काफी महंगा है।

इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि अभी केवल जिला अस्पताल व माधवनगर अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को ही नि:शुल्क इंजेक्शन व टेबलेट मिल पा रही है। जबकि इन दोनों जगह केवल चार मरीज ही भर्ती हैं। दूसरी तरफ आरडी गार्डी में 50 व अन्य निजी अस्पतालों में 36 मरीज भर्ती हैं।

इन सभी को इंजेक्शन व टेबलेट के दाम चुकाने पड़ रहे हैं। डॉक्टर स्वयं स्वीकारते हैं कि इंजेक्शन काफी महंगे हैं। एक इंजेक्शन की कीमत करीब 7 हजार रुपए हैं। एक मरीज को एक दिन में न्यूनतम तीन-तीन इंजेक्शन लगना रहते हैं। ऐसे में उसे केवल इंजेक्शन के ही 21 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ते हैं। जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे महामारी के इस दौर में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए सरकारी के अलावा सभी निजी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में भी इंजेक्शन-टेबलेट नि:शुल्क मुहैया करवाएं।
सीएम के निर्देश – ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज नि:शुल्क होगा
मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार कह चुके हैं कि ब्लैक फंगस का इलाज भी नि:शुल्क ही होगा। ऐसे में महंगे इंजेक्शन व टेबलेट के मरीज को शुल्क लगना आश्चर्यजनक है।

बुधवार को कहां कितने इंजेक्शन व टेबलेट मिले
1.आरडी गार्डी 20 इंजेक्शन व 120 टेबलेट
2. ईएनटी चौधरी हॉस्पिटल 30 इंजेक्शन
3. तेजनकर हॉस्पिटल 20 इंजेक्शन व 120 टेबलेट
4. चेरिटेबल अस्पताल 5 इंजेक्शन
5.पाटीदार हॉस्पिटल 2 इंजेक्शन
6.अमलतास हॉस्पिटल 00
नोट:- यह इंजेक्शन व टेबलेट प्रशासन की टीम ने इन पांच अस्पतालों में उनकी डिमांड के आधार पर आवंटित किए।

अभी दो अस्पतालों में इंजेक्शन मुफ्त

  • अभी माधवनगर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को नि:शुल्क इंजेक्शन व टेबलेट मिल रही है। बाकी जगह इनके लिए मरीजों को कीमत चुकाना पड़ रही हैं। – बसंत दत्त शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

इंजेक्शन और टेबलेट का शुल्क लग रहा

  • हमारे यहां भी इलाज तो नि:शुल्क है लेकिन इंजेक्शन व टेबलेट का शुल्क लग रहा है। एक दिन में एक मरीज को तीन इंजेक्शन लगते हैं। कीमत 22 हजार तक है। – डॉ सुधाकर वैद्य, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज

इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा करेंगे

  • आरडी गार्डी में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को भी इंजेक्शन व टेबलेट नि:शुल्क मिलना चाहिए। मैं कलेक्टर से बात करता हूं। जरूरत पड़ेगी तो सीएम से बात करूंगा। – अनिल फिरोजिया, सांसद

Leave a Comment