- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू आभूषण और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
नियमों का उल्लंघन:बंद पट्टी की दुकानों में भी आधा शटर खोलकर किया व्यापार
बाजारों में सोमवार को मुस्कुराहट लौटने लगी। शादी-ब्याह की हल्की-फुल्की खरीदारी के लिए लोग निकले। पुराने शहर के बड़ा सराफा-सतीगेट, ढाबा रोड और पटनी बाजार-लखेरवाड़ी क्षेत्र में दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही दिखाई दी। सतीगेट से गोपाल मंदिर तक सड़क पर पार्किंग, ठेले और फुटपाथ पर दुकानें लगने से जाम की स्थिति बनती रही।
ढाबा रोड पर जाम की स्थिति कई बार बनी। कंठाल, नईसड़क पर भी यातायात में बाधा आती रही। व्यापारियों के अनुसार बारिश के पहले ग्राहकी की हलचल से बाजार में कुछ दम आने की संभावना है। 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी से 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद ही खरीदारी का दौर शुरू होगा। 2020 में 8 जून से बाजार अनलॉक हुए थे।
इस साल 1 जून से 50 फीसदी दुकानें खोलने के आदेश के साथ बाजार खोले गए हैं। सात दिन में धीरे-धीरे ग्राहकी बढ़ रही है। सोमवार को लगा कि जून-जुलाई का सीजन नाउम्मीद नहीं रहेगा। हल्की-फुल्की ग्राहकी से कम से कम दुकानदारों का खर्च निकलेगा। लोगों को रोजगार मिलेगा।
व्यापारी उम्मीद कर रहे है कि शादी में भी 15 जून के बाद छूट मिल सकती है, जिससे कारोबार में तेजी आ सकती है। 20 जून के बाद बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इसलिए 10-15 दिन की ग्राहकी है। बारिश में इक्का-दुक्का खरीदार ही आएंगे।
एक पट्टी में खुला कारोबार, दूसरी में भी हलचल
बड़ा सराफा, पटनी बाजार, फ्रीगंज क्षेत्र में जहां ज्यादा ग्राहकी रहती है, वहां एक पट्टी की दुकानें खोलने के नियम का पालन तो हो रहा है लेकिन दूसरी पट्टी के दुकानदार भी आकर बैठ रहे हैं ताकि उनके ग्राहक दूसरी दुकान में न जा पाएं। एक पट्टी खुली होने से खरीदारों को उसी पट्टी की दुकानों से खरीदारी करनी पड़ रही है, इसलिए दुकानों पर भीड़ ज्यादा दिख रही। सड़कों पर भी इसीलिए आवागमन ज्यादा है।
कंठाल से गोपाल मंदिर तक सबसे ज्यादा भीड़
- कंठाल से सतीगेट तक सड़क पर वाहन पार्किंग के साथ ठेले।
- सराफा में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से आवागमन अवरुद्ध।
- खड़े हनुमान मंदिर के आसपास ठेले, सड़क पर दुकानें लगी हैं।
- छत्रीचौक में बगीचे के फुटपाथ पर कब्जा, दुकानों के आगे ठेले।
- गोपाल मंदिर चौक में सड़क पर कब्जा, दुकानों के आगे पार्किंग।
- भीड़ के बीच तिपहिया व लोडिंग वाहनों की आवाजाही।
सुझाव : सड़क मुक्त कराएं, पार्किंग एक साइड करें
- यातायात व निगम की टीम तैनात करें जो पूरे समय व्यवस्था करे।
- एक पट्टी व्यवस्था है तो वाहनों की पार्किंग उस पट्टी पर कराएं जो बंद है।
- सड़क पर सामान रख कर बेचने वालों को व्यवस्थित करें।
- सड़क के मुहानों, मोड़ और संकरी जगह से ठेलों को हटाएं।
- दुकानों के बाहर जो अतिक्रमण कर रहे है उन्हें सख्ती से हटाएं।
- एकांगी मार्ग का पालन कराएं, तिपहिया, चार पहिया वाहन रोकें।