- विक्रम विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह: 18 वर्षों बाद फिर से मिलेगा मानद उपाधि सम्मान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कमलेश डी. पटेल को मिलेगा मानद उपाधि सम्मान; गुड़ी पड़वा पर होगा विशेष आयोजन
- महाकाल मंदिर में गर्भगृह प्रवेश पर विवाद: बिना अनुमति गर्भगृह में पहुंचे उद्योगपति, सपत्निक 10 मिनट तक किया गर्भगृह में पूजन; 4 जुलाई 2023 से बंद है गर्भगृह
- नागदा में दिल दहला देने वाला हादसा: बाइक पर बैठे युवक पर अचानक गिरी दीवार, CCTV में कैद हुआ दर्दनाक मंजर; सिर पर आई चोट और पैर हुआ फ्रैक्चर
- उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में बैठक बुलाई, समयावधि पत्रों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश; शनि मंदिर त्रिवेणी के समीप ब्रिज निर्माण स्थल से मलबा हटाने के आदेश जारी किए
- महाकाल की शरण में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भक्ति में लीन दिखे; दो घंटे के जाप के बाद मौर्य ने मांगी देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना
ये है जहरीले सांपाें का प्रिंस:साढ़े चार साल की उम्र में 100 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छोड़े

जिस उम्र में बच्चे ठीक से बाेल तक नहीं पाते और खिलाैनों से खेलते हैं, उस उम्र में शिवपुरा काॅलाेनी का प्रिंस साल्वी जहरीले सांपों से खेल रहा है। ऐसे में लाेग उसे जहरीले सांपाें का प्रिंस कहने लगे हैं। जी हां शिवपुरा काॅलाेनी निवासी प्रिंस, जिसकी उम्र मात्र साढ़े चार साल है। वह राेजाना 2-3 सांपों काे पकड़ रहा है और उनसे खिलाैने की तरह खेलता है। साढ़े चार साल की उम्र में ही उसने अब तक 100 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छाेड़े हैं। उसे इनसे जरा भी डर नहीं लगता है, जबकि जहरीले सांप काे देखकर बड़े ही डर जाते हैं।
घर की स्थिति भी ठीक नहीं
पिता के मित्र कमल के अनुसार प्रिंस के पिता कहीं चले गए हैं। मां घर पर ही रहती है। दादी पहले ईंट भट्टे पर काम करती थी, अब भंगार बीनकर घर का खर्चा चलाती है। इस वजह से प्रिंस दिनभर उनके साथ ही रहता है। मात्र रात में वह साेने के लिए ही उनके पास जाता है। अब लाॅकडाउन खुला है ताे स्कूल शुरू हाेते ही उसका दाखिला कराएंगे ताकि उसे शिक्षा भी मिल सके।
ऐसे बना प्रिंस जहरीले सांपों का राजा
शिवपुरा काॅलाेनी निवासी कमल बताते हैं कि प्रिंस के पिता उनके अच्छे दाेस्त हैं। उनके साथ ही प्रिंस मुक्तिधाम पर आता था, जहां उनसे उसका लगाव हाे गया। प्रिंस के पिता शराब अधिक पीते थे, उसके बाद वह कहीं चले गए। प्रिंस दिनभर उनके साथ ही रहने लगा। ऐसे में जब वह सांप पकड़ने जाते ताे उसे भी साथ ले जाने लगे। एक दिन गर्वनमेंट काॅलाेनी में सांप पकड़ रहे थे, तभी सांप उनके पैराें में लिपट गया।
उन्होंने लाेगों से कहा इसे हटा दाे या सरिया हाथ में पकड़ा दाे, काेई आगे नहीं आया। उस समय प्रिंस स्कूटी पर बैठा था और अचानक वह पहुंचा और सांप काे पकड़कर कमल के पैर से हटा दिया। उसके बाद से ही प्रिंस का डर खत्म हाे गया। वह खुद ही अब कमल के साथ जाता है और जहरीले सांपों काे मिनटों में ही काबू कर लेता है। कमल बताते हैं प्रिंस के हाथों की मजबूती अच्छी है, ऐसे में सांप काे वह जल्दी पकड़ लेता है।