- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
55 साल के मोहन यादव के शीर्षासन को देख सांसद अनिल फिरोजिया ने हाथ जोड़े
योग दिवस पर सोमवार को उज्जैन में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। फ्रीगंज स्थित BJP ऑफिस लोक शक्ति भवन में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 55 साल के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अपने योगासन से सबको चौंका दिया। यहां मोहन यादव ने सबसे पहले 4 से 5 मिनट तक शीर्षासन किया। इसके बाद बकासन और मयूरासन भी करके दिखाया। इस मौके पर यादव ने सांसद अनिल फिरोजिया को योग करने की सलाह दी तो सांसद ने मंत्री के सामने हाथ जोड़ लिए।
योग करने के लिए उज्जैन से जुड़े 4 लाख लोग
योग दिवस पर महाकाल की नगरी उज्जैन ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। सुबह 7 बजे विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्था संग ऑनलाइन यूट्यूब पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और करीब 4 लाख लोग वर्चुअल जुड़े। इस दौरान मालवा, मध्य भारत, महाकौशल और छत्तीसगढ़ से भी जुड़े लोगों को राज्यपाल ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग परिवार को जोड़ता है, माता और पिता से अपने बच्चों को जोड़ता है। सभी को बधाई।
चितलांगिया विद्या भारतीय मालवा प्रांत के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार की थीम में प्रदेश के चार प्रांत मालवा, मध्य भारत, महाकौशल और छत्तीसगढ़ के 4 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। साथ ही मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी ऑनलाइन जुड़ी और उन्होंने शुभकामनाएं दी।
15 आसान कराए गए, लंग्स और हार्ट के योग को दी महत्ता
सेवा भारती के योग में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लंग्स और हार्ट के मरीजों को सेहत की देखभाल के लिए खास योग कराए गए। जिससे हार्ट और लंग्स मजबूत हो। कुल 15 योग कराए गए, जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धकटी चक्रासन, उत्कटासन, पर्वतासन, पश्चिमोत्तासन, शशांकासन, गोमुखासन, भुजंगासन, वज्रासन, नाड़ी शोधन, कपालभाति आदि कराए गए।