- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
महाकाल मंदिर में 28 जून से श्रद्धालुओं को एंट्री:वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 48 घंटे की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देना होगी
उज्जैन के महाकाल मंदिर में 28 जून से श्रद्धालुओं को एंट्री मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन प्री-परमिशन बुकिंग आज से शुरू हो रही है। श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर के मोबाइल एप और वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश फिलहाल बंद है।
मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या 48 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देना होगी। मंदिर में केवल दर्शन की सुविधा दी जाएगी। पूजन, प्रसाद, फूल चढ़ाने पर रोक रहेगी।
भस्मआरती और शयन आरती में प्रवेश नहीं
मंदिर समिति के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक रोज 3500 श्रद्धालुओं को 7 स्लॉट में दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन सुबह 6 से रात 8 बजे तक होंगे। तड़के 4 बजे होने वाली भस्मआरती और रात 10.30 बजे होने वाली शयन आरती में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी।
दिन में होने वाली आरतियों में भी चलित दर्शन व्यवस्था रहेगी। यानी कोई भी श्रद्धालु परिसर में नहीं रुकेगा। श्रद्धालुओं को गर्भगृह और नंदीगृह में भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नंदीगृह के पीछे बेरिकेडिंग से दर्शन होंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने समेत कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।