महाकाल मंदिर…. अन्नक्षेत्र का मीनू तय, अब श्रद्धालुओं को प्रसाद में इडली सांभर भी मिलेगा

महाकाल मंदिर के निःशुल्क अन्नक्षेत्र में अब देशभर से उमड़ने वाले श्रद्धालुओं को रोजाना लजीज भोजन प्रसादी मिलेगी। मंदिर प्रबंध समिति ने साेमवार को इसका मीनू निर्धारित कर दिया है। समिति के प्रशासक रजनीश कसेरा ने बताया अन्नक्षेत्र में रोटी, सब्जी, दाल-चावल, बेसन चक्की, हलवा आदि अभी देते हैं। लेकिन अब विशेष पर्वों पर जैसे अमावस्या, पूर्णिमा पर मीठे की जगह खीर देंगे तथा शाम को कढी, खिचड़ी और इडली सांभर भी परोसा जाएगा।

समयानुसार मीनू में परिवर्तन होता रहेगा। महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु यहां रोज सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक और शाम 6.30 से रात 8.30 तक भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। आम श्रद्धालु भी अन्नक्षेत्र में शादी, जन्मदिन या पुण्यतिथि पर 25 हजार रुपए दान देकर श्रद्धालुओं को प्रसादी करा सकते हैं।

Leave a Comment