- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन में 12 घंटे में 2 इंच बारिश
उज्जैन। आज से सावन माह की शुरूआत हुई। सावन के पहले दिन की शुरूआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। शनिवार से शहर में चल रहा हल्की बारिश का दौर आज भी जारी रहा। लगातार बारिश के बाद गंभीर डेम में पानी की आवक शुरू हुई है और शिप्रा नदी भी छोटे पुल से टकराकर बह रही है। मानसून सीजन में सावन शुरू होते ही बारिश की पहली झड़ी से लोगों ने भी राहत की सांस ली है तो किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं।
जून माह के अंतिम सप्ताह से जुलाई माह का अंतिम सप्ताह शुरू हो गया लेकिन अब तक संभाग में तेज बारिश दर्ज नहीं हुई। शहर में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न होने के बाद दो दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। गंभीर डेम, उंडासा, साहेबखेड़ी तालाब के साथ ही शिप्रा नदी का लेवल भी दिन ब दिन कम हो रहा था, किसानों की फसलें भी खराब हो रही थीं। उमस और तेज गर्मी से लोग बेहाल थे सभी को तेज बारिश का इंतजार था। ऐ
से में सावन माह शुरू होने के ठीक एक दिन पहले से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। जो रविवार दोपहर तक जारी था। लगातार बारिश के बाद गंभीर डेम में दोपहर 12 बजे तक 230 एमसीएफटी पानी एकत्रित हो चुका था और पानी की आवक लगातार जारी थी। पीएचई उपयंत्री राजीव शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में पानी की आवक धीमी गति से हो रही है। डेम खाली होने की वजह से डेड स्टोरेज में पानी एकत्रित हो रहा है, जबकि रिमझिम बारिश से उंडासा व साहेबखेड़ी तालाब में कोई असर नहीं पड़ा है। इधर शिप्रा नदी की दत्त अखाड़ा रपट शनिवार से ही डूबी है और पानी छोटे पुल से टकराकर बह रहा है।
तापमान में गिरावट, न्यूनतम 24 डिग्री रहा
वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम से सुबह 6 बजे तक शहर में कुल 50 मिमी (2 इंच) बारिश दर्ज हुई है, अब भी बारिश का सिलसिला जारी है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा और आद्र्रता 93 प्रतिशत दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून प्रदेश में सक्रिय है और कल तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।