- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
जमीन मालिक पर ही नानाखेड़ा पुलिस ने दर्ज कर दिया केस…
मामला कोर्ट में विचाराधीन, टीआई की शिकायत आईजी से
उज्जैन।नानाखेड़ा थाना पुलिस ने ग्राम गोयला खुर्द की जमीन पर लगे उज्जैन विकास प्राधिकरण के बोर्ड पर जमीन मालिक द्वारा स्वयं का नाम लिखे जाने की शिकायत पर जमीन मालिक के खिलाफ संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज किया है। जमीन मालिक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना जांच मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। थाना प्रभारी की शिकायत आईजी से की गई है।
यह था मामला…आनंद नगर निवासी वासुदेव कुरील पिता कालीचरण कुरील ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम गोयलाखुर्द में 0.90 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है। विकास प्राधिकरण के इंजीनियर महेश गुप्ता, विनोद कुमार सिंघई, केजी पाटीदार व द्वारा मेरी भूमि पर लगा स्वामित्व और अधिपत्य का बोर्ड उखाड़कर ले गये तथा स्वयं का बोर्ड लगा दिया था। वासुदेव ने बताया कि मैंने भूमि की रजिस्ट्री, नामांतरण के तहसीलदार के आदेश, जमीन की पटवारी पंचनामा रिपोर्ट, तहसीलदार के विज्ञप्ति की कॉपी एवं हाईकोर्ट के स्टे की कॉपी के साथ 29 जुलाई को नानाखेड़ा व अजाक थाने में आवेदन दिया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसके उलट विकास प्राधिकरण के बाबू द्वारा नानाखेड़ा थाने में संपत्ति विरूपण की शिकायत की गई जिसकी जांच के बिना ही पुलिस ने मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कुरील के अनुसार नानाखेड़ा पुलिस द्वारा बिना जांच की गई कार्रवाई की शिकायत आईजी से की गई है। इधर नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। संपत्ति विरूपण के मामले में जांच नहीं होती। प्राधिकरण का बोर्ड उक्त जमीन पर लगा था जिसे पेंट कर दिया गया। इस कारण मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। जमीन किसकी है और प्राधिकरण व कुरील का कोर्ट में क्या प्रकरण चल रहा है इसकी जानकारी नहीं है।