- उज्जैन में साध्वी ऋतुम्भरा का आगमन, बाबा महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; कहा 'भोले बाबा बहुत प्यारे हैं'
- उज्जैन में निकली 'शक्ति संगम' शौर्य यात्रा: 25,000 बहनों ने दिखाया शौर्य, हाथ में तलवार और घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुई महिलाएं; साध्वी ऋतंभरा का होगा संबोधन
- भस्म आरती: रजत मुकुट और फूलों की माला में सजे बाबा महाकाल, भस्म चढ़ाने के बाद साकार रूप में दिए दर्शन!
- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन में देश विरोधी नारों पर कार्रवाई:4 लोगों पर रासुका लगाकर 3 महीने के लिए जेल भेजा
उज्जैन में मोहर्रम पर देश विरोधी नारे लगाने के मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने चार आरोपियों पर रासुका लगा दी है। चारों को तीन माह के लिए जेल भेज दिया है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा था।
राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाले अजहर उर्फ अज्जू (21 वर्ष), शादाब उर्फ बच्चा (40 वर्ष) और मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी (28 वर्ष) पर रासुका लगाई गई है। साथ ही इंस्टाग्राम पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले साहिल लाला उर्फ सोयम (20 वर्ष) पर भी कार्रवाई की गई है।
इन सभी अपराधियों पर भारत विरोधी नारे लगाने, आपसी वैमनस्यता फैलाने, धार्मिक उन्माद भड़काने, लोक शांति भंग करने, देशभक्ति की भावना को आहत करने, देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इन पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाकर 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।]
पुलिस की अपील
पुलिस की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें एडिटेड वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की गई है। पुलिस ने मोहर्रम पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि इस मामले में कुछ लोगों ने एडिटेड वीडियो वायरल किए हैं। ऐसे वीडियो को वायरल न किया जाए। ऐसे कांट-छांट वाले वीडियो और उन्हें एडिट करने वालों की पुलिस निगरानी कर रही है। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।