- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
वैक्सीन महाअभियान:एक दिन में रिकॉर्ड 20 हजार फोन लगाकर सेंटर पर बुलाया
एक दिन में 1 लाख 26 हजार 330 टीके लगाकर उज्जैन का नाम मप्र में पहले पायदान पर आ गया है। इस महाअभियान के लिए आम जनता को वैक्सीन सेंटर तक लाने के लिए जिला प्रशासन कई अहम मोर्चों पर तैनात रहा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया जिले को राज्य शासन द्वारा 1 लाख 15 हजार टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीके लगाकर उज्जैन जिले ने अभूतपूर्व कार्य करके दिखाया है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण कार्य से जुड़े हुए प्रत्येक शासकीय सेवक को बधाई दी है। उन्होंने टीकाकरण के लिए प्रेरित करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं को धन्यवाद देते हुए कहा सभी लोगों ने जिम्मेदारी से काम किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि लक्ष्य पाने के लिए हमने करीब 24 घंटे के अंतराल में जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कॉल सेंटर, स्मार्ट सिटी सेंटर सहित स्वास्थ्य केन्द्रों से 24 घंटे के अंतराल में 20 हजार लाभार्थी को फोन लगाए गए। ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब 26 अगस्त को फिर 20 हजार लोगों को फोन करके वैक्सिनेशन सेंटर पर बुलाया जाएगा। इसके साथ ही 609 सेंटर पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा के साथ-साथ बिना रजिस्ट्रेशन और सुगमता से बिना लाइन में लगे वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
महाअभियान का आज दूसरा दिन : 54 सेंटर्स पर कोविशिल्ड व 6 पर कोवैक्सीन लगेगा -]
टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन सेकंड डोज प्राथमिकता से लगाया जाएगा। उज्जैन शहर में कोविशिल्ड के 54 व कोवैक्सिन 6 सेंटर पर लगाया जाएगा। सभी सेंटर्स पर बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे पहला और दूसरा डोज लगाया जा सकेगा। इसी के साथ जिले सभी सेंटर्स पर सेकंड डोज प्राथमिकता से लगाया जाएगा, फर्स्ट डोज भी लगेगा। दोनों का वैक्सीनेशन बिना रजिस्ट्रेशन के किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि फर्स्ट डोज लगाने के इच्छुक लोग भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं।