- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
उज्जैन में खिलाड़ियों के लिए शुरू हुआ स्विमिंग पूल:उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री और विधायक पानी देख खुद को रोक नहीं पाए और कूद पड़े
आगर रोड स्थित नगर निगम परिसर में तैयार स्विमिंग पूल को खोल दिया गया। यहां फिलहाल वैक्सीनेटेड खिलाड़ी ही प्रैक्टिस कर सकेंगे। आम नागरिकों के लिए इसे अभी नहीं खोला गया है। नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल का आज बुधवार 1 सितंबर को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने शुभारंभ किया। उनके साथ विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन भी मौजूद थे।
दोनों ने जैसे ही स्विमिंग पूल देखा, वे खुद को रोक नहीं पाए और खिलाड़ियों के साथ पूल में कूद गए। मंत्री यादव ने अपनी तैराक कला का भी प्रदर्शन किया। फिर विधायक पारस जैन के साथ काफी देर तक पूल में ही रहे। इससे पहले भी मंत्री यादव अपने योग की कला से लोगों को हैरान कर चुके हैं।
उज्जैन के आगर रोड स्थित नगर निगम परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा 10 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग तैयार किया गया है। इसे बुधवार से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए खोल दिया गया है। मंत्री यादव ने कहा हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल होने के बाद भी छात्र प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। अब कोरोना का संक्रमण कम हो गया है। इसलिए इसे केवल छात्रों के लिए खोला गया है। तैराकी संघ भी इसे शुरू करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा था।
वहीं विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि उज्जैन में अब सभी खेल के लिए बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। यह स्विमिंग पुल हमारे खिलाड़ियों को नए अवसर देगा। शुभारंभ अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे।