- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
महाकाल मंदिर में मिला दान:महाकालेश्वर मंदिर में चांदी के चौरसे व एक लाख रुपए दान में मिले
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन आए एक श्रद्धालु ने महाकाल भगवान को चांदी के चौरसे चढ़ाए। इनका वजन 1 किग्रा है। गुजरात के अहमदाबाद से आए माधवसिंह बुंदेला ने ये चौरसे महाकाल मंदिर समिति को दान में दिए। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने इन्हें लेकर नियमानुसार बुंदेला को रसीद भी दी। बुंदेला को महाकाल का प्रसाद देकर सम्मान भी किया।
इसके पहले महाकालेश्वर में दर्शन करने शाजापुर के अकोदिया मंडी से आए श्रद्धालु कमलसिंह मंडलोई ने एक लाख रुपए की राशि महाकाल समिति को दान में दी। धाकड़ ने इनका भी सम्मान किया। इस अवसर पर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, पूर्णिमा सिंगी आदि उपस्थित थे।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक एमसी जूनवाल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गोशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्नदान भी करते हैं। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है।