शिप्रा में लगातार 5वें दिन भी बाढ़, फिर खोलना पड़ा गंभीर डेम का गेट

उज्जैन। गंभीर डेम अपनी क्षमता से भरने के बाद उसका एक गेट खोलना पड़ा था जो लगातार 34 घंटों तक खुला रहा। बाद में पानी की आवक बंद होने के बाद गेट बंद कर दिया गया लेकिन रात 10 बजे गंभीर डेम का एक गेट फिर खोला गया जो सुबह तक एक मीटर खुला था।

पीएचई ग्रामीण अफसरों ने बताया कि रात 8.30 बजे यशवंत सागर का एक गेट 5 फीट तक खोला गया था इस कारण गंभीर डेम में पानी की आवक तेजी से बढ़ी और रात 10 बजे गंभीर का एक गेट खोलना पड़ा।

वर्तमान में गंभीर के लेवल को 482.30 मीटर तक मेंटेन किया गया है। दोपहर तक गंभीर डेम का एक गेट 50 से.मी. तक खुला था।

इधर इंदौर व देवास में हुई बारिश के बाद शिप्रा नदी के पानी का लेवल तेजी से बढ़ रहा है। सुबह शिप्रा नदी के सभी घाट पानी में डूबे थे और पानी छोटे पुल से 5 फीट ऊपर बह रहा था।

Leave a Comment