- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मरीज बढ़े तो नया वार्ड खोला:चरक अस्पताल में आज से बच्चों का नया वार्ड शुरू होगा
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आज से बच्चों के लिए नया वार्ड शुरू होगा। 40 बेड के नए वार्ड में बच्चों के लिए सभी तरह की सुविधाएं जुटाई जाएंगी। यहां बच्चों की केयर के लिए वरिष्ठ और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ तैनात किया जाएगा। स्टाफ चरक अस्पताल में नहीं होने पर शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों से बुलाकर लगाया जाएगा। ताकि बच्चों की रिकवरी तेजी से हो सके। अस्पताल प्रबंधन जरुरत पड़ने पर 50 बेड के एक और वार्ड तैयार करने में जुटा है।
इसे लेकर कलेक्टर आशीषसिंह ने चरक व माधवनगर अस्पताल का निरीक्षण भी किया। कहा, आवश्यकता पड़ने पर 50 बेड का अतिरिक्त वार्ड और शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में बच्चों के साथ केवल एक ही अटेंडर को रखा जाए। कलेक्टर ने चरक भवन के पांचवे फ्लोर पर वार्ड नंबर 501, 502 व 503 की व्यवस्थाएं देखीं। यहां उन्होंने नर्सिंग स्टाफ और बच्चों के माता-पिता से बातचीत भी की। कलेक्टर ने एनआईसीयू और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण भी किया। यहां से माधवनगर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने कहा कि यहां मरीज कम होने पर अतिरिक्त स्टाफ को चरक अस्पताल के वार्ड में तैनात किया जाए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा भी मौजूद थे।