- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
उज्जैन में शाखा का पथ संचलन
हर बार भव्य तरीके से निकलने वाला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन इस बार सामान्य तरीके से निकाला गया। कोविड गाइडलाइन के चलते लगातार दूसरे साल शाखा के हिसाब से पथ संचलन निकाला गया। शहर में करीब सौ से अधिक शाखाओं में पथ संचलन निकाला गया। हर साल यह संचलन भव्य रूप में निकाला जाता है।
महानगर के कार्यवाह लोकेश लड्ढानी ने बताया कि इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं रखा गया है। प्रत्येक शाखा को निर्देश थे कि वे अपने आसपास के इलाके में ही संचलन निकाले। इसके चलते शाखाओं ने अपना ही रूट निर्धारित कर एक से दो किमी के दायरे में पथ संचलन निकाला।
इस दौरान सभी स्वयं सेवक गणवेश में शामिल हुए। संचलन के आगे घोष वादन किया जा रहा था। रास्ते में कई लोगों ने स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया। महानगर के संघ चालक श्रीपाद जोशी ने बताया कि हमने सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में इसकी विधिवत सूचना दे दी थी। कोविड के कारण शस्त्र पूजा, विजयादशमी पूजा व संचलन के कार्यक्रमों को छोटा ओर प्रतीकात्मक ही रखा गया है। संचलन के पहले शाखाओं में शस्त्र व विजयादशमी पूजन किया गया। इसके साथ ही संघ के स्वयं सेवकों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का नागपुर से दिया गया उद्बोधन भी सुना।