- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू आभूषण और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- 'छोटा अमरनाथ': जोशीमठ की नीति घाटी में बाबा बर्फानी ने लिया अवतार, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
माशिमं ने बदला पैटर्न:10वीं व 12वीं की परीक्षा में 20 की जगह 40 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होना अब आसान हो गया है। माशिमं ने परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए सत्र 2021-22 से परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है। प्रश्न पत्र में अब 40 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न यानी वस्तुनिष्ठ होंगे। पूर्व में इनका प्रतिशत 20 होता था। इसके अलावा बड़े यानी 5 से 6 अंकों के प्रश्नों की संख्या भी घटाई जाएगी।
उत्तीर्ण होने के लिए 33 फीसदी अंक जरूरी होते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने हाल ही में इस संबंध में जानकारी जाहिर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार यह बदलाव किया गया है। माशिमं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को सुधारने के लिए कई सालों से प्रयोग कर रहा है। इससे पहले बोर्ड ने 10वीं में बेस्ट ऑफ फाइव लागू किया था।
इसमें कोई छात्र एक विषय में फेल भी हो गया और अन्य 5 में पास है, तो वह पास माना जाता है। इसमें नौवीं और 10वीं के छात्रों की 6 विषय की परीक्षा होती है लेकिन जिन 5 विषयों में सबसे अधिक नंबर आते हैं, उन्हीं के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है। इस कारण दसवीं के परिणाम में सुधार हुआ, लेकिन छात्र 6 की जगह सिर्फ पांच विषयों में रुचि लेने लगे। इससे गणित और अंग्रेजी विषय पर अधिकांश छात्रों ने ध्यान देना कम कर दिया।
प्रश्नपत्र…अब ऐसा होगा माशिमं के प्रश्न पत्र का स्वरूप
- हाई स्कूल और हायर सेकंडरी में मूल्यांकन 80 अंक सैद्धांतिक और 20 अंक प्रायोगिक, प्रोजेक्ट के लिए रहेंगे।
- हायर सेकंडरी में मूल्यांकन प्रायोगिक विषयों में 70 अंक सैद्धांतिक और 30 अंक प्रायोगिक के लिए रहेंगे।
- हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 फीसदी विषय आधारित प्रश्न और 20 फीसदी विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।
- सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन, वादन, तबला) बनाए जाएंगे।
- हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी में भारतीय संगीत विषय अंतर्गत सत्र 2021-22 में 9वीं एवं 11वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन, वादन, तबला) बनाए जाएंगे।
ऐसा रहेगा पेपर का पैटर्न
माशिमं की पाठ्यचर्या समिति की बैठक में हुए निर्णय के बाद 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र में ऑब्जेक्टिव प्रश्न 40 फीसदी कर दिए गए हैं। यह पैटर्न सत्र 2021-22 से यानी इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। अभी तक 10वीं-12वीं की परीक्षा में 25 फीसदी अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे। नए ब्लू प्रिंट को लोक शिक्षण ने 24 सितंबर से आयोजित की जाने वाली तिमाही परीक्षा में लागू भी कर दिया है।