- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
सुहागिनों का पर्व:शहर के साथ विदेश में भी मनाया करवा चौथ शहर के बेटे-बेटियों ने परंपरा रखी बरकरार
शहर के साथ विदेश में भी करवा चौथ का त्योहार मनाया गया, जिसमें शनिवार से ही इसकी तैयारी महिलाओं द्वारा की जाने लगी थी। किसी ने पीतल तो किसी ने तांबे और मिट्टी के करवे से चांद को अर्ध्य दिया। शहर में सुबह से ही मंदिरों में भी पूजन के लिए अच्छी खासी भीड़ रही। अधिकतर शिव मंदिरों में महिलाओं ने करवा चौथ का पूजन शुरू किया, जो पति के पूजन के बाद समाप्त हुआ।
बबीता गोयल ने बताया पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं व्रत करती हैं। वहीं शहर से दूर विदेश में रहने वाले शहर के विवाहित जोड़े ने भी यह व्रत भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया। सुष्मिता सेंगर ने अमेरिका में रतिवर्धन सेंगर का चेहरा देख कर अपना व्रत खोला।
सुष्मिता ने बताया कि जब रात को भारत में 8 बज रहे थे। तब वहां सुबह की 9 बजे थे, तभी उन्होंने पूजन किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया में वर्षा नागर और अमित नागर ने करवा चौथ का व्रत पूर्ण किया। वहां पर 4 घंटे पहले ही चांद दिखने पर व्रत पूरा किया गया।