नियम पर आस्था भारी…

उज्जैन।महाकाल मंदिर परिसर स्थित प्राचीन और धार्मिक महत्व के कोटितीर्थ कुंड के जल को साफ रखने के लिए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कई जतन और प्रयास किए जाते है। इसके लिए नियम भी है, पर इन नियमों पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। इसे रोकने वाला कोई नहीं है।प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु कुंड की मछलियों को दाना डालने के नाम पर खाद्य सामग्री डालते है। पूर्व में कुंड की निगरानी के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड को तैनात किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गार्ड की तैनाती भी नहीं हो रही है। लोग कोटि तीर्थ के लिए तय नियमों को तोड़ रहे है।

Leave a Comment