अब चायना डोर बेचने वालों की सर्चिंग

जिनके मकान टूटे उन्होंने कहा होलसेलरों के मकान भी तोड़ो

उज्जैन।चायना डोर का विक्रय करने वालों को पिछले दिनों नीलगंगा, महाकाल, खाराकुआं और कोतवाली पुलिस ने पकड़ा था। डोर की चपेट में आने से युवती की मौत के बाद पुलिस ने रविवार को चायना डोर बेचने वाले तीन लोगों के मकान तोड़ दिये। अब पुलिस द्वारा शहर में चायना डोर बेचने वालों की सर्चिंग के लिये मुहिम शुरू की गई है।

एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि चायना डोर बेचने वालों के मकान तोडऩे की कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अब भी चायना डोर विक्रेताओं की तलाश की जा रही है। जो भी व्यक्ति चायना डोर बेचते पकड़ाया उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर मकान तोड़े जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पुलिस जिन लोगों के मकान तोडऩे पहुंची उन्होंने कहा कि हम तो छोटे व्यापारी हैं लेकिन शहर में चायना डोर के जो होलसेलर हैं उनके मकान पुलिस द्वारा क्यों नहीं तोड़े जा रहे।

 

Leave a Comment