हर ग्राम पंचायत होगी वाई-फाई

उज्जैन। भारत नेट प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत को वाई-फाई किया जायेगा। इसके लिये ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता से प्रशासक दूरसंचार विभाग एवं यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फण्ड संजय सिंह ने भोपाल में प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की। गुप्ता ने प्रोजेक्ट के संबंध में जरुरी कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। अभी 1250 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य चल रहा है।

Leave a Comment