- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
एक ही रात में चार स्थानों पर चोरी की वारदात
चिमनगंज थाना क्षेत्र में चोरों का धावा, आभूषण और नकदी ले गए
उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया हंै। चार स्थानों से ताले चटका कर हजारों का माल उड़ा ले गए चोरों की इस हरकत से नागरिकों की नींद ही उड़ गई हैं।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को घरों और दुकानों के ताले चटका कर हजारों का माल उड़ा दिया हैं।
बापना पार्क निवासी अनीता पति सत्यनारायण सोलंकी के घर बीती रात चोरों ने घर का मुख्य द्वार तोड़कर लाखों के सोने के आभूषण और 50 हजार नगद चोरी कर लिए। घटना के वक्त पति- पत्नी घर की पहली मंजिल पर सो रहे थे।
चोर नीचे की मंजिल का दरवाजा और अलमारी का ताला तोड़कर माल ले गए। घटना का पता सुबह चार बजे महिला के जागने पर चला। इसी प्रकार खंडेलवाल कॉलोनी में तराना निवासी महेंद्र शंकरलाल देवड़ा के सूने मकान पर भी चोरों ने धावा बोला दिया। यहां चोरों को कुछ भी नहीं मिला हैं।
दरअसल देवड़ा अपने घर में विवाह समारोह होने के कारण यहां रखा आज सामान तराना ले गए थे। तिरुपति धाम स्थित श्रीजी मेडिकल पर भी चोरों ने शटर को तोड़कर रुपए चुरा लिए हैं।
दुकान संचालक रोमिल जैन शनिवार की रात को 11 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। रविवार को सुबह में जब दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। गल्ले में रखें २३ हजार रु. नहीं थे। चोर नगद राशि के साथ कुछ मेडिसिन,लेपटॉप और सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा कर ले गए हैं।