छात्रा ने दवा समझ सल्फास खा ली, मौत

छात्रा ने दवा समझ सल्फास खा ली, मौत

उज्जैन।कड़ाई थाना माकड़ोन में रहने वाली बीए फायनल की छात्रा ने बुखार आने पर दवा समझकर सल्फास खा ली। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां छात्रा की मौत हो गई।

सुशीला पिता कमल सिंह 18 वर्ष निवासी कड़ाई माकड़ोन बीए फायनल की छात्रा थी। परिजन बीती रात उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान सुशीला की मृत्यु हो गई।

उसके भाई गोपाल सिंह ने बताया कि सुशीला पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। रात में तबियत बिगड़ी तो दवा समझकर उसने गेहूं में रखने की सल्फास खा ली। यह बात उसने पुलिस को दिये बयान में भी कही। पुलिस ने शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।

Leave a Comment