- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
मकोडिय़ाआम नाके से चुराई गई बोलेरो भानपुरा पुलिस ने पकड़ी
उज्जैन। 5 जनवरी को मकोडिय़ाआम नाके से एक व्यक्ति का बोलेरो वाहन चोरी हुआ। चिमनगंज पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू की जिसे भानपुरा पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर जब्त किया। चिमनगंज पुलिस जेल से चोरों को गिरफ्तार कर लाई है।
बंटी पिता मांगीलाल निवासी मकोडिय़ाआम की बोलेरो 5 जनवरी को घर के बाहर से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। बंटी ने इसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई। पुलिस को पता चला कि उक्त बोलेरो वाहन भानपुरा पुलिस ने जब्त कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
इस पर उज्जैन पुलिस की टीम गरोठ मंदसौर जेल पहुंची और यहां से सुनील उर्फ गंजा पिता फूलचंद 19 वर्ष निवासी भानपुरा, राहुल पिता बंशीलाल 22 वर्ष निवासी भानपुरा व कालू लाला उर्फ कालू पिता मुकुंद 25 वर्ष निवासी नावली गांधी नगर को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमाण्ड पर उज्जैन लाई। मामले की जांच कर रहे एसआई यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त चोरों से भानपुरा पुलिस ने करीब 3 चोरी के दो पहिया वाहन भी जब्त किये हैं। उनका एक साथी अभी फरार है। जिससे चोरी के अन्य वाहनों की जानकारी मिल सकती है।