- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
हिजाब को लेकर कोठी के पीछे मंदिर के पास शरारती तत्व ने पोस्टर चिपकाया
कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में शासन द्वारा ड्रेस कोड लागू किये जाने के साथ ड्रेस के ऊपर किसी प्रकार के दूसरे वस्त्र पहनने को प्रतिबंधित किया गया है जिसके विरोध में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची तो विवाद शुरू हुआ जो देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हिजाब के समर्थन में कुछ असामाजिक तत्वों ने कोठी के पीछे स्थित हनुमान मंदिर के पास पोस्टर चिपका दिया। सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस यहां पहुंची तुरंत पोस्टर हटाया और अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
भड़काने वाली बातें लिखीं
कोठी के पीछे दवार पर लगे हिजाब के समर्थन वाले पोस्टर में धर्म विशेष की महिलाओं के खिलाफ अश्लील व आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं यह तो अच्छा हुआ कि सुबह पुलिस को सबसे पहले सूचना मिली और अफसरों ने उक्त पोस्टर सार्वजनिक स्थान से तुरंत हटा दिया। साथ ही कोठी के आसपास की दीवारों पर भी पुलिस फोर्स ने इस प्रकार के पोस्टरों की सर्चिंग की। हालांकि अन्य स्थान पर कोई पोस्टर नहीं मिला।
बदमाशों की सीसीटीवी कैमरों से तलाश…
अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में कायमी के साथ ही कोठी के आसपास लगे कैमरों से शरारत करने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है। एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टर कम्प्यूटर पर डिजाइन कर प्रिंटर से निकाला गया है उसे बाजार में प्रिंट नहीं कराया गया। एक ही पोस्टर दीवार पर चिपका मिला जिसे हटा दिया गया है।
शहर काजी बोले ऐसे लोगों पर हो कड़ी कार्रवाई…
शहरकाजी खलिकुर्रेहमान ने बताया कि हिजाब को लेकर यदि धर्म विश्ेाष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाला पोस्टर किसी ने चिपकाया है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिये। ऐसी हरकतों का हम विरोध करते हैं।
समाज में विद्वैष फैलाने की साजिश का केस-एसपी
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने समाज में विद्वैष फैलाने के लिये कोठी के पीछे पोस्टर चिपकाया जिसके खिलाफ धारा 295, 505/2 के तहत माधव नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री और दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव से मोबाइल पर चर्चा का प्रयास किया गया लेकिन उनसे चर्चा नहीं हो पाई।