पुलिस… अब वाहनों को भी लगाने लगी हथकड़ी

थाना परिसर में खड़े वाहन के चोरी होने का पुलिस को इतना खौफ…

उज्जैन।पुलिस द्वारा अपराधियों और बदमाशों को हथकड़ी लगाते हुए आपने अभी तक देखा होगा लेकिन अब पुलिस थाना परिसर में खड़े वाहनों में भी हथकड़ी लगाकर सुरक्षित कर रही है, यह कोई मजाक नहीं बल्कि नीलगंगा थाना परिसर में खड़े वाहन की सच्चाई है।

यह था मामला

मयंक लोधी निवासी शास्त्री नगर की दो लाख से अधिक कीमत की बाइक चोरी हुई जिसे कोतवाली पुलिस ने बीयाबानी चौराहा क्षेत्र से बरामद कर बबलू पिता शफी खान निवासी नीलगंगा रेलवे कालोनी को गिरफ्तार किया।

संभवत: यह पहला अवसर था जब पुलिस ने थाना परिसर में खड़े वाहन को हथकड़ी पहनाकर सुरक्षित किया हो क्योंकि पुलिस द्वारा अपराधियों और बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी लगाई जाती है।

Leave a Comment