- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
दवा बाजार अध्यक्ष की दुकान से रुपये चोरी
सूने मकान और अटाला दुकान को भी चोरों ने बनाया अपना निशाना….
ई-एफआईआर कर थाने पर दी चोरी की सूचना
15 दिन में 3 बार चोरी, परेशान व्यापारी ने कैमरे लगवाये तो चोर वही निकालकर ले गये
उज्जैन।फ्रीगंज स्थित दवा बाजार एसोसिएशन अध्यक्ष की दुकान के गल्ले से अज्ञात बदमाश ने रुपये चोरी कर लिये जिसकी शिकायत अध्यक्ष द्वारा ईएफआईआर के माध्यम से नीलगंगा थाने पर की वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने मालनवासा स्थित सूने मकान और तिलकेश्वर रिंगरोड़ स्थित अटाला दुकान को निशाना बनाया। तीनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इधर नागझिरी पुलिस ने बताया कि पुष्पा पति कीमत भील 24 वर्ष निवासी त्रिवेणी विहार मालनवासा अपने परिवार के साथ झाबुआ गई थी। वहां से लौटने पर देखा घर का दरवाजा टूटा था। अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर चांदी की पायजेब, बिछिया, बिछुड़ी, कड़ा सहित गैस टंकी, साडिय़ां व दस्तावेज चोरी कर लिये। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।
हासिरउद्दीन पिता मोइनउद्दीन निवासी मौलाना आजाद मार्ग हेलावाड़ी की अटाला दुकान तिलकेश्वर रिंगरोड़ पर स्थित है। हासिरउद्दीन ने बताया कि इसी माह 8 फरवरी, 12 फरवरी और 16 फरवरी को उनकी दुकान में चोरी की वारदातें हुईं जिनमें अज्ञात बदमाश लाखों का तांबा, पीतल आदि अटाला सामान चोरी कर ले गये।
चोरी की शिकायत थाने पर करने के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे। दो दिन पहले अज्ञात बदमाश दुकान के कैमरे, डीवीआर आदि चोरी कर ले गये। हासिरउद्दीन ने बताया कि उनकी दुकान में अब तक 8 बार चोरी हो चुकी है जिसमें 5 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ। जीवाजीगंज पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है।