- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मुनाफे का लालच देकर 20 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी
सस्ते सीड्स से अधिक मुनाफे का लालच देकर 20 लाख 90 हजार की धोखाधड़ी
तीन जिलों के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उज्जैन। जयदेवी एग्रीटेक प्रा.लि. के डायरेक्टर व अन्य लोगों के खिलाफ महेश विहार नानाखेड़ा में रहने वाले युवक ने 20 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी का केस नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि राहुल पिता शत्रुघ्न सिंह 28 वर्ष निवासी महेश विहार ने आवेदन पत्र दिया था जिसमें लिखा था कि उनकी चाची आशीर्वाद सीड्स के नाम से फर्म संचालित करती हैं। पिछले वर्ष ग्वालियर की होटल में उनकी मुलाकात जयदेवी एग्रीटेक प्रा.लि. के डायरेक्टर सुनील शर्मा निवासी सतपुड़ा से हुई।
उसने अपनी फर्म से सस्ते सीड्स उपलब्ध कराने और अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया व अलग-अलग तारीखों को बैंक के माध्यम से फर्म के खाते में 20 लाख 90 हजार रुपये जमा कराये, लेकिन माल उपलब्ध नहीं कराया। कंपनी के अन्य लोगों से संपर्क करने पर उनके द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी दी।
जांच के बाद जयदेवी एग्रीटेक प्रा.लि. के डायरेक्टर सुनील शर्मा सहित गिरीराज पिता कृष्णकुमार शर्मा निवासी भिंड, साकेत मजूमदार निवासी जबलपुर, वरूण पचौरी पिता श्याम मनोहर, संजीव शर्मा पिता जगतनारायण शर्मा निवासी अकोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।