- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
महाकाल मंदिर में भक्तों के बीच हुई धक्का-मुक्की, महिला गिरकर घायल
महिला ने कहा…कुछ युवक शोर मचाकर धक्के दे रहे थे…
जलपात्र तक पहुंचने के दौरान हुई घटना
उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में रिश्तेदारों के साथ ग्रेटर नोएडा से दर्शन करने आई महिला सुबह दर्शनों के दौरान हुई धक्का मुक्की में गिरकर घायल हो गई। उन्हें मंदिर समिति की एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
ओमवती पति ब्रजेन्द्र पाल सिंह 64वर्ष निवासी ग्रेटर नोएडा अपने पति, भाई व अन्य परिजनों के साथ फरीदाबाद से बस में बैठकर उज्जैन दर्शन करने आई थीं। ओमवती पाल ने बताया कि वह मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों की कतार में लगकर पहुंची और जलपात्र की ओर बढ़ रही थीं। उनके हाथ में प्रसाद की टोकरी भी थी तभी अचानक कुछ युवक शोर मचाने लगे और धक्कामुक्की करने लगे।
हमारे साथ के लोगों ने उन्हें धक्का देने से रोका तो भी वे नहीं रुके। इस दौरान हुई अफरा तफरी के बीच वह गिर गईं और कुछ लोग उनके ऊपर पांव रखकर आगे निकले।
ओमवती के पैर, कमर व अन्य जगह चोंटे लगीं। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ से निकालकर तुरंत प्रारंभिक उपचार दिया और मंदिर समिति की एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने ओमवती को भर्ती किया है।
हाथों में पानी से भरे लौटे जलपात्र तक पहुंचने की होड़
ओमवती पाल ने बताया कि लोगों के हाथों में पानी से भरे लौटे थे जो भीड़ में धक्के लगने से छलक रहे थे। पानी फर्श पर बिखर रहा था। लोगों में जल पात्र तक पहुंचने की होड़ मची थी। जमीन पर फिसलन के कारण खड़ा होना दूभर था। ऐसे में दूसरे लोग भी वहां गिरकर घायल हो सकते हैं।