- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
लाखों कीमत के 100 से अधिक मोबाइल पुलिस ने तलाशे
लोगों की पहचान हुई, कल एसपी लौटाएंगे मोबाइल
उज्जैन।यात्रा या मंदिरों में दर्शन अथवा भीड़ भरे इलाकों में लोगों के मोबाइल गुमने या चोरी होने की वारदातें लगातार होती हैं। पुलिस द्वारा मामलों में शिकायती आवेदन लेकर सायबर सेल पहुंचा दिया जाता है।
सायबर सेल की टीम ने ऐसे ही आवेदनों की जांच के बाद 100 से अधिक मोबाइल बरामद किये हैं जिन्हें सोमवार को एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा मोबाइल मालिकों को लौटाया जाएगा। मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर थानों पर शिकायत करने पहुंचने वाले लोगों से पुलिस द्वारा आवेदन लिया जाता है।
तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं की जाती। इसके पीछे अफसरों का तर्क है कि गुम या चोरी हुआ मोबाइल मिलने पर कोर्ट प्रोसेस के बाद फरियादी को मोबाइल सौंपने की प्रक्रिया जटिल होती है इस कारण शिकायती आवेदन लेकर गुम या चोरी हुए मोबाइल की तलाश करने के बाद उसके मालिक को सौंप दिया जाता है।
सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव ने बताया कि विभिन्न थानों से मिले मोबाइल गुम के शिकायती आवेदनों की जांच के बाद उक्त मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की गई। अब तक 100 से अधिक मोबाइल बरामद हो चुके हैं। इनके मालिकों को थाने बुलाकर वेरिफिकेशन कराया जा चुका है। उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम पर सोमवार को बुलाया गया है जहां एसएसपी द्वारा लोगों को मोबाइल लौटाये जाएंगे, यादव ने बताया कि बरामद हुए मोबाइलों की कीमत लाखों रुपये में है।