- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
पुलिस आरक्षकों का विवाद थाने पहुंचा:आरक्षक का आरोप पुलिस लाइन बुलाकर मारपीट की
उज्जैन। एसपी ऑफिस के रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ एक आरक्षक ने अपने साथी आरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है । आरक्षक माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने भी पहुंचा था। आरक्षक ने आरोप लगाया की मारपीट की घटना के बाद भी थाने पर उसकी किसी ने नहीं सुनी।
कंट्रोल रूम स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिकॉर्ड शाखा में पदस्थ आरक्षक गोपाल सुरावत ने अपने साथी आरक्षक पंकज चौरसिया पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। माधव नगर थाने पहुंचे यहां उसने बताया की ड्यूटी कांबिंग गश्त में लगाई गई थी। ड्यूटी गए सभी पुलिसकर्मी लौट आए थे। इसके बाद भी ड्यूटी लगाने वाले आरक्षक पंकज चौरसिया ने रोल कॉल के लिए बुलाया। जब आरक्षक गोपाल वहां पहुंचा तो पता चला कि उसकी अनुपस्थिति लगाई गई है। इस बात को लेकर गोपाल ने पंकज चौरसिया से चर्चा की तो सुबह आने का हवाला दे दिया। रविवार को सुबह जब गोपाल पुलिस लाइन गया तो उस दौरान पंकज चौरसिया ने उसके साथ मारपीट कर दी।
थाने में किसी ने नहीं सुनी आरक्षक की बात
आरक्षक गोपाल का कहना है कि घटना के बाद जब वह माधव नगर थाने पहुंचा तो किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी। यहां तक की उसके साथ मारपीट होने के बाद भी उसे एमएलसी के लिए नहीं भेजा गया। थाने से कहा गया कि अधिकारी आने के बाद बात सुनी जाएगी।
अधिकारी मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं
माधव नगर थाने में आरक्षक गोपाल सुरावत का कहना था कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं। उसके द्वारा पूरी ड्यूटी करने के बाद भी अनुपस्थिति लगाई जा रही है। आरक्षक गोपाल ने उसके साथ हुई मारपीट में चोट के निशान भी बताए हैं