- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
- भस्म आरती: रजत बिल्व पत्र, चंद्र और ड्राई फ्रूट की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
यह कैसी व्यवस्था:पहले परीक्षा फिर फाॅर्म जमा होंगे, केंद्र की बजाए अध्ययनशाला का नाम
विक्रम विश्वविद्यालय की यह कैसी परीक्षा व्यवस्थाएं… पहले विद्यार्थी परीक्षा देंगे, उसके बाद फाॅर्म जमा होंगे। प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र की बजाए अध्ययनशाला का नाम लिखा हुआ है। ऐसे में विद्यार्थियों को सेंटर का पता लगाने के लिए मशक्कत करना पड़ रही है।
विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विद्यार्थी परीक्षा आवेदन जमा किए बगैा ही परीक्षा देंगे। यानी पहले परीक्षा देंगे और फिर उनसे परीक्षा फाॅर्म जमा करवाया जाएगा। विद्यार्थी समय कम मिलने की वजह से फाॅर्म भी जमा नहीं कर सकते हैं। इसके चलते ही विवि ने यह व्यवस्था दी कि पहले परीक्षा करवा ली जाए और उसके बाद फाॅर्म जमा करवाए जाएंगे।
दूसरी खामी प्रवेश पत्र को लेकर सामने आई है। विद्यार्थियों को अपना सेंटर पता करने के लिए पहले विश्वविद्यालय में जाना पड़ा और फिर अपने कॉलेज में जाकर पता करना पड़ा कि उनका सेंटर कहां है। कई विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो लोड नहीं हो पाने की वजह से भी उनकी पहचान को लेकर मुश्किल आ रही है।
सेंटर को लेकर गफलत न हो, इसके लिए विद्यार्थियों का सेंटर सुमन मानविकी भवन निर्धारित कर दिया। कुलानुशासक शैलेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि कुछ स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र के स्थान पर संबंधित अध्ययनशाला का नाम लिखा है, इसलिए विभिन्न अध्ययनशालाओं के स्वाध्यायी, एटीकेटी परीक्षार्थी का टाइम टेबल के अनुसार सुमन मानविकी भवन केंद्र निर्धारित किया।
परीक्षा कार्यक्रम ही समय पर जारी नहीं किया
विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की शुरू हुई। परीक्षा का कार्यक्रम समय पर जारी नहीं किया। पहले कहा 14 जून को टाइम टेबल जारी किया जाएगा, फिर तारीख 18 जून कर दी है। विवि ने अधिसूचना में माना है कि कुछ प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र के स्थान पर अध्ययनशाला का नाम लिखा है, इसलिए इनका सुमन मानविकी भवन परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया।