राहत की खबर:कैचमेंट एरिया में बारिश से डेम में बढ़ा 141 एमसीएफटी पानी, इससे 15 दिन तक शहर में हो सकता जल प्रदाय

जून में बारिश नहीं होने से बढ़ी चिंता काे जुलाई की एक दिन की बारिश ने दूर कर दिया है। इंदौर-उज्जैन के बीच करीब 25 किमी कैचमेंट एरिया में मंगलवार को जाेरदार बारिश हुई। गंभीर में 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। इससे अब 15 दिन तक शहर में पानी की सप्लाई की जा सकती है।

मंगलवार सुबह 8 बजे तक डेम में 259 एमसीएफटी पानी था, जिससे जुलाई के पूरे माह जल सप्लाई की जा सकती थी। पिछले 24 घंटे में हुई इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारिश से डेम का लेवल 400 एमसीएफटी हो गया। कुल मिलाकर 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। इससे शहर को आगामी दिनों में पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बाबा बिल्वकेश्वर का पूजन

गंभीर में एक दिन में ही 141 एमसीएफटी पानी बढ़ने पर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता सुबह बिल्वकेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजन किया। पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद गंभीर डेम में 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया है।

Leave a Comment