- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
फिर बदलाव:सांची तैयार करके दे रहा मोदक, चिंतामण गणेश समिति कर रही विक्रय, 250 ग्राम के पैकेट की कीमत 110 रुपए
श्री चिंतामण गणेश मंदिर समिति द्वारा काउंटर लगाकर मोदक विक्रय किए जाने लगे हैं। ये मोदक उज्जैन दुग्ध संघ यानी सांची तैयार करके दे रहा है। अब केवल 250 ग्राम के पैकेट ही ये उपलब्ध है, जिसकी कीमत 110 रुपए है। कोरोना काल के पहले भी ऐसी व्यवस्था अधिकारियों ने मंदिर समिति व सांची के बीच समन्वय करवाकर शुरू करवाई थी लेकिन कुछ ही दिन बाद लॉकडाउन लग गया था और ये प्रक्रिया बंद करना पड़ी थी। हाल ही में गणेश चतुर्थी से पुन: इस व्यवस्था को शुरू किया गया है।
उज्जैन दुग्ध संघ के सीईओ डीपी सिंह ने बताया कि अभी रोजाना केवल 250 ग्राम वजन वाले 200 पैकेट मोदक के समिति को दे रहे हैं। विशेष प्रकार के पैकेट भी सांची के ही हैं। इसमें प्रति मोदक अलग-अलग रखने की व्यवस्था है ताकि वे टूटे नहीं। 250 ग्राम के मोदक की कीमत 110 रुपए हैं। मंदिर समिति के काउंटर से कोई भी श्रद्धालु इन्हें खरीद सकता है।
डिमांड पर 500 ग्राम व एक किलो के पैकेट भी तैयार होंगे
सीईओ सिंह ने बताया कि चूंकि अभी गणेशोत्सव चल रहा है और इस नई व्यवस्था की शुरुआत ही है। लिहाजा केवल 250 ग्राम के ही मोदक पैकिंग कर दिए जा रहे हैं। आगे यदि डिमांड आती है तो 500 ग्राम व एक किलो पैकेट भी तैयार किए जाएंगे।
गुणवत्ता का रखा जा रहा है विशेष ख्याल
मंदिर समिति मोदक प्रसादी का प्रचार-प्रसार करने में जुट गई है। ऐसे में यदि डिमांड बढ़ती है तो प्रसादी भी ज्यादा मात्रा में बनवाई जाने लगेगी। इधर, दुग्ध संघ के सीईओ सिंह ने बताया कि मोदक बनाने में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वे यह भी बोले कि भविष्य में यदि शहर के अन्य मंदिरों से भी अनुबंध होता है तो वहां के लिए भी प्रसादी बनाने पर दुग्ध संघ विचार करेगा।