- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
- भस्म आरती: पंचामृत से अभिषेक के बाद किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
आर्थिक दिक्कतों का सामना:बिल जमा नहीं किए तो 10 लोगों के बैंक खाते सीज, बकाया जमा नहीं करने तक अकाउंट से राशि नहीं निकाल पाएंगे
बिजली कंपनी ने अब बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने वालों के बैंक अकाउंट सीज करना शुरू कर दिए हैं। इसमें व्यापारिक फर्मों से लेकर बड़े बकायादार हैं। बिजली कंपनी के पश्चिम शहर संभाग पुराने शहर में ही 10 लोगों व फर्मों के खाते सीज किए हैं। उनकी जमा राशि का डीडी बनवाकर बिल का भुगतान करवाया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई पहली बार की जा रही है।
बिल की बकाया राशि जमा नहीं करने तक खाताधारक अपने बैंक खाते से राशि नहीं निकाल जाएंगे। ऐसे में लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़े ने बताया बिजली बिल की बकाया राशि होने पर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद भी बकाया राशि जमा नहीं किए जाने पर कुर्की वारंट भी जारी किए गए, फिर भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर बैंक खाते सीज किए हैं। इसमें धर्मेंद्रसिंह राजपूत निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी पर 31,157 रुपए, मे. मां शक्ति कृषि यंत्र पर 1,54,629, चोगालाल भवानी पीटी जायसवाल पर 49,113 व रईसा बानो अली मोहम्मद पर 31,418 रुपए तथा गोपालसिंह भेरूसिंह पर 25,143, बद्रीविशाल ओमप्रकाश यादव पर 1,40,341 व जय स्टोन संचालक देवेंद्र जायसवाल पर 37,808, मेसर्स श्री एग्रो कृषि यंत्र पर 85,222 व सीमा मनीष कोठारी सोना प्रेस आगर रोड पर 46,503 रुपए बकाया है। इन सभी के खाते सीज कर दिए हैं। अब ये लोग तब तक अपने खाते से राशि नहीं निकाल पाएंगे, जब तक की बिल की राशि जमा नहीं करेंगे।