- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
आईसीयू के रिनोवेशन का बजट कितना आया, खर्च कितना किया-सिविल सर्जन
जिला अस्पताल व आईसीयू के रिनोवेशन के लिए कितना बजट आया और उसमें से कितनी राशि खर्च हुई। इसका हिसाब सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएन वर्मा ने इंजीनियरिंग सेल से मांगा है। इन सबके बीच में जिला अस्पताल के आईसीयू का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है।
जिला अस्पताल और आईसीयू के रिनोवेशन के लिए 45 लाख का बजट आया था। इससे जिला अस्पताल के वार्ड और आईसीयू में रिनोवेशन का कार्य किया है। जो कि पूरा तो हो गया है लेकिन आईसीयू का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। इस वजह से गंभीर मरीजों की फजीहत हो रही है।
सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने रिनोवेशन कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इस पर खर्च हुई राशि का ब्योरा भी स्वास्थ्य विभाग की इंजीनियरिंग सेल से मांगा है। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा का कहना है कहां, क्या और कितना खर्च किया है, इसकी रिपोर्ट मांगी है। कार्य पूर्ण हो गया है तो हम यहां मशीनें लगाने और आईसीयू को तैयार करने का कार्य शुरू कर देंगे और उसके बाद गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना भी शुरू कर दिया जाएगा।