- भस्म आरती: हनुमान अष्टमी पर्व आज, बाबा महाकाल को त्रिपुण्ड, ड्रायफ्रूट, वैष्णव तिलक अर्पित कर किया गया हनुमान जी स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
बिजली कनेक्शन: अब उपभोक्ताओं को दफ्तरों में नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
ऑनलाइन होगी प्रोसेस, 3 दिन में घर बैठे लगेगा नया मीटर
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए अब उपभोक्ताओं को विद्युत झोन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही अलग-अलग तरह के फॉर्म भरने की जरूरत होगी। ऐसा इसलिए संभव हो रहा है क्योंकि बिजली कंपनी ने ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने की सुविधा शुरू की है। इसमें मोबाइल एप के माध्यम से सिर्फ आवेदन करना होगा। उसके बाद बिजली कर्मचारी घर आकर कनेक्शन दे देंगे।
विद्युत वितरण कंपनी ने पिछले दो माह से उज्जैन शहर में इस सुविधा का ट्रायल शुरू कर दिया है। इसमें बिजली कंपनी के ऊर्जस एप में ही एक ऑप्शन दिया जा रहा है। यहां मौजूद फॉर्म में उपभोक्ता को अपनी जानकारी के साथ, खुद का और आई कार्ड का फोटो देना होगा। इसके अलावा अलग से कोई दस्तावेज नहीं लगेगा।
पहले थी यह व्यवस्था
अभी तक बिजली कंपनी के झोन कार्यालयों में लिखित आवेदन करने पर उपभोक्ता को नया कनेक्शन मिलता था। इसमें पहले रजिस्ट्रेशन करते थे, फिर सर्वे होता था। इसके बाद डिमांड नोट देते थे। डिमांड नोट मिलने के बाद उपभोक्ता द्वारा शुल्क भरा जाता था। इसके बाद कनेक्शन मिलता था।
कई बार सर्वे में ही समय लग जाता था। अब इन सभी झंझटों से छुटकारा मिल गया है। कंपनी के कार्यपालन यंत्री राजेश हारोड़़े ने बताया कि अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। सभी जोन कार्यालय में उपभोक्ताओं से एप्लीकेशन (ऊर्जस एप) के माध्यम से फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन सुविधा का फीडबैक भी अच्छा मिल रहा है।