- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
25 करोड़ में बनेंगी स्मार्ट रोड़:शुरुआत में एक सड़क का चयन स्टॉर्म वाटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, के कार्य होंगे
उज्जैन शहर अमृत शहरों में शामिल है, केंद्र सरकार उज्जैन शहर को स्पेशल असिस्टेंस के तहत 25 करोड़ की राशि प्राप्त कर शहर की किसी एक सड़क को आदर्श एवं स्मार्ट सड़क बनाया जाएगा। इस क्रम में महापौर मुकेश टटवाल द्वारा किसी एक सड़क को आदर्श सड़क बनाने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया ताकि केंद्र शासन से मिलने वाली 25 करोड़ की राशि से शहर को एक स्मार्ट रोड़ की सौगात दी जा सके।
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर नागझिरी चौराहे से अभिलाषा कॉलोनी, पिपलीनाका से गढ़कालिका तथा भैरवगढ़ चौराहे से उन्हेल चौराहे तक की सड़कों का निरीक्षण किया गया है, इनमें से किसी एक सड़क का कायाकल्प किया जाकर आदर्श एवं स्मार्ट रोड़ बनाया जाएगा। जिसमें स्टॉर्म वाटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, आर.ओ.व्ही., साइनेज इत्यादि के कार्य होंगे।
इसके अतिरिक्त नगर निगम को 15 करोड़ की राशि शासन से मिली है, जिससे समस्त झोन अन्तर्गत खराब एवं जीर्ण शीर्ण सड़कों का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इसी के साथ-साथ पिपलीनाका चौराहे से गढ़कालिका होते हुए काल भैरव मंदिर पहुंच मार्ग तक एवं भैरवगढ़ से सिद्धवट मंदिर, उन्हेल चौराहे तक आवागमन को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाएंगे ताकि जिस प्रकार उज्जैन शहर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो एवं यातायात के साथ-साथ आवागमन भी सुगम एवं सुव्यवस्थित बने उसके लिए रोड़ चौड़ीकरण की संभावनाओं को भी देखा गया ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या ना हो।