- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
विकास होने से बहुत कुछ बदलाव आया:उच्च शिक्षा मंत्री ने 4 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य हुए हैं और लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और आगे भी होंगे। विकास होने से क्षेत्र में बहुत कुछ बदलाव आया है। ग्रामीणों को जहां एक ओर आवागमन में सुविधा हुई है। वहीं गांवों की और शहर के वार्डों की दशा एवं दिशा दोनों में बदलाव आया है। विकास का कारवां निरन्तर चलता रहेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने ऐसी जानकारी चार करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर दी।
मंत्री यादव ने गुरुवार 5 अक्टूबर को सुबह विष्णुपुरा सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें सत्यम अपार्टमेंट की गली में नाली एवं सीसी रोड, प्रकाश नगर में नाली निर्माण, सिंधी कॉलोनी की दो गलियों में सड़क निर्माण, सिंधी कॉलोनी एवं प्रकाश नगर में नलकूप खनन, माधव क्लब में पेयजल पाइप लाइन, विष्णुपुरा एवं विवेकानंद कॉलोनी में स्थित कुओं की साफ-सफाई एवं रिपेयरिंग कार्य, वार्ड-37 में स्ट्रीट लाईट के नवीन पोल, नाले पर पुलिया निर्माण आदि के कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया।
इसके बाद डॉ. यादव ने चिंतामन गणेश मंदिर के समीप 11 लाख 64 हजार की लागत से नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत लेकोड़ा में विद्यालय परिसर में सामुदायिक शौचालय, अजा बस्ती में सामुदायिक भवन, तेजाजी प्रांगण में पेवर ब्लॉक, मुरारी जगन्नाथ के घर से बद्री मुकाती के घर तक सीसी रोड, नवीन शान्तिधाम, शोकसभा, बाउंड्री वाल तथा स्ट्रीट लाईट कार्यों का लोकार्पण किया।
इसी तरह लेकोड़ा ग्राम में स्कूल के सामने सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक, सामुदायिक भवन के सामने टीन शेड, तेजाजी प्रांगण में ओपन जिम, पुराने गोदाम से अंबे माताजी की ओर सीसी रोड, राधेश्याम की दुकान से चिंतामन जागीरदार के मकान की ओर सीसी रोड, कृष्ण मन्दिर से हीरा के मकान तक सीसी रोड, रामलाल फौजी के मकान से कैलाश सालग्राम के मकान तक सीसी रोड, छोटी धर्मशाला भवन एवं टीनशेड एवं पेवर ब्लॉक, छोटी धर्मशाला के पास नाला निर्माण तथा लोकेश्वर मन्दिर से अनिल कुवाल के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इसके बाद ग्राम गोंदिया में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर भूस्वामी अधिकार पत्र ग्रामीणों को वितरित किए। नवीन कोर्ट के मुख्य द्वार से एमआर-10 (विक्रम नगर स्टेशन रोड) तक टू लेन रोड का भूमिपूजन किया। उक्त रोड एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी।