- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
हाथ ठेला एवं फुटकर व्यवसायियों ने कलेक्टर के समक्ष लगाई गुहार
उज्जैन। नगर निगम द्वारा छत्रीचौक एवं गोपाल मंदिर क्षेत्र में हाथ ठेला एवं फुटकर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को हटानेके विरोध में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपकर छत्रीचौक के पास ही व्यवसाय करने हेतु जगह उपलब्ध कराने की मांग की।
कांग्रेस नेता पं. राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में पहुंचे छत्रीचौक एवं गोपाल मंदिर क्षेत्र के व्यापारियों ने अपर कलेक्टर बनमे को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारियों द्वारा लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से लगातार व्यवसाय किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा इनसे रसीद द्वारा प्रतिदिन के मान से शुल्क भी वसूला जाता रहा है। 28 जून 2001 को उच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारियों को निकट की अच्छी जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था तथा अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराये जाने तक छत्रीचौक क्षेत्र में फुटकर व्यापारियों को व्यापार की अनुमति प्रदान कर शुल्क नगर निगम द्वारा वसूल किया जा रहा था। लेकिन आज तक नगर निगम द्वारा हाथ ठेला एवं फुटकर व्यापारियों को अन्यत्र स्थान उपलब्ध नहीं करवाया गया है। जबकि वर्तमान में छत्रीचौक क्षेत्र से व्यापारियों को जबरन हटाये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है जिससे प्रभावितों को आजीविका चलाना दुभर हो गया है। नगर निगम की यह कार्यवाही न्यायालयीन आदेश की अवमानना जैसी है। पं. राजेश त्रिवेदी के साथ व्यापारियों ने कहा कि छत्रीचौक से लगा हुआ पुराना नगर पालिक निगम बिल्डिंग के अंदर का स्थान तथा टंकी चौक स्थित गुल्लू की चाल की खुली भूमि एवं वर्तमान खाराकुआ थाने से लगी हुई नगर पालिक निगम की खुली भूमि उपलब्ध है जो हाथ ठेला तथा फुटकर व्यापारियों के व्यवसाय के लिए उपयुक्त एवं आम जनता के लिए सुविधाजनक है। पं. राजेश त्रिवेदी के साथ छत्री चौक हाथ ठेला व्यापारी संघ के अनवर अली, गिरधारी पोरवाल, नितिन जैन, रमेश चोरसिया, पंकज राव अवार्ड, अनिल चोरसिया ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि या तो उपरोक्त वैकल्पिक स्थानों पर व्यवसाय करने की अनुमति दें अन्यथा 7 दिनों की निश्चित समयावधि के बाद प्रभावितों को उनके परिवारों के जीवन यापन हेतु छत्रीचौक एवं गोपाल मंदिर क्षेत्र में ही पूर्वानुसार अपना व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान करें।