यूडीए की इंदौर रोड पर नई आवासीय योजना नानाखेड़ा पर शॉपिंग काॅम्प्लेक्स का प्रस्ताव

उज्जैन। लंबे अंतराल के बाद यूडीए बोर्ड की बैठक 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे से प्राधिकरण सभाकक्ष में होगी। एजेंडा तैयार कर लिया गया है। जिसमें इंदौर रोड पर नई आवासीय योजना का प्रस्ताव रखा जाएगा।

यहां ग्राम डेंडिया-मेंडिया में स्थित जमीन पर कालोनी विकसित कर लोगों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। लोगों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए पहली बार यूडीए आवास मेला लगाने जा रहा है। जिसमें लोगों को अासान किस्तों में मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा आशियाना इंफोटेक कंपनी के जमा करीब 7 करोड़ में से धरोहर राशि करीब 1 करोड़ जब्त किए जाएंगे। करीब 40 करोड़ की यह जमीन अब प्राधिकरण के आधिपत्य में आ गई है। यहां प्राधिकरण शापिंग काॅम्प्लेक्स के साथ में आवासीय योजना ला सकता है। भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में करीब 103 करोड़ के 12 प्लाट को नए सिरे से बेचा जाए या यहां प्राधिकरण अपनी योजना लेकर आए इस पर भी निर्णय लेगा।

इंदौर रोड पर मकान की योजना
यूडीए बोर्ड बैठक 15 फरवरी को होगी। करीब 15 प्रस्ताव रखे जाएंगे। नानाखेड़ा क्षेत्र में छोटे-बड़े शॉपिंग काॅम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इंदौर रोड पर मकान की योजना भी है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किए जाएंगे। अभिषेक दुबे, सीईओ, यूडीए

Leave a Comment