- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
अपनी कार्यशैली से शहरवासियों का दिल जीत रही SP-DM की जोड़ी, पंचकोशी की व्यवस्था देखने बुलेट से पहुंचे
सार
विस्तार
यह तस्वीर है, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और जिले के कप्तान एसपी प्रदीप शर्मा की। जो पंचकोशी यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के साथ बैठकर अपने परिजन के समान आनंद पूर्वक दाल बाटी का स्वाद ले रहे हैं। साथ ही यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रही, इसकी जानकारी भी आम नागरिक बनकर ली गई। यह तस्वीर न केवल कलेक्टर एसपी की सहृदयता प्रकट कर रही है, बल्कि गुड गवर्नेंस को भी परिभाषित कर रही है।
उज्जैन के कलेक्टर और एसपी लगातार पंचकोशी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर ध्यान देते नजर आए। पहले उन्होंने इन्ही व्यवस्थाओं को लेकर बुलेट से पंचकोशी यात्रा के सपूर्ण पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया था और लापरवाही मिलने पर इसे तुरंत दुरस्त करने के निर्देश भी अपने मातहतों को दिए थे।
इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने पड़ाव स्थल करोहन, नलवा, अंबोदिया और कालियादेह का सघन भ्रमण किया था। दोनों अधिकारियों ने ट्रैफिक रूल्स का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर करीब 80 किमी का सफर दो पहिया वाहन से तय किया। अभी शहरवासी कलेक्टर-एसपी के बुलेट पर साथ निकलने को भूल भी नहीं पाए थे कि कलेक्टर-एसपी ने श्रद्धालुओं के साथ दाल बाटी का भोजन कर सहृदयता का परिचय दिया।