- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
राष्ट्रीय कालिदास चित्र और मूर्तिकला प्रतियोगिता-2021 के पुरस्कार घोषित, इन्हें दिया जाएगा
सार
प्रतियोगिता में 11 राज्यों के प्रतिभागियों से कुल 168 चित्र और 24 मूर्तियां प्राप्त हुई थीं। प्राप्त कलाकृतियों में से निर्णायक मंडल द्वारा 73 चित्र और 8 मूर्तियों का चयन प्रदर्शनी के लिए किया गया है।
विस्तार
अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता-2021 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अकादमी के निदेशक डॉ.गोविन्द दत्तात्रेय गंधे ने बताया कि वर्ष 2023 की प्रदर्शनी के लिए महाकवि कालिदास विरचित ‘कुमारसम्भवम्’ पर केंद्रित पारम्परिक शैली की कलाकृतियां आमंत्रित की गई थीं। प्रतियोगिता में 11 राज्यों मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, नईदिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान के प्रतिभागियों से 139 प्रवेश-पत्रों के माध्यम से कुल 168 चित्र और 24 मूर्तियां प्राप्त हुई थीं।
प्राप्त कलाकृतियों में से निर्णायक मंडल द्वारा 73 चित्र और 8 मूर्तियों का चयन प्रदर्शनी के लिए किया गया। अखिल भारतीय कालिदास समारोह-2024 18 नवंबर को समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रत्येक पुरस्कृत कलाकरों को एक लाख रुपये का पुरस्कार, प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2023 के चित्रकला पुरस्कार के लिए सौदामिनी मुदुली, पुरी (ओडिशा) की कृति ‘संपूर्ण कुमारसम्भवम् ’, कैलाश साहू, अजमेर (राजस्थान) की कृति ‘कुमारसम्भवम्’, भुवनेश्वर कुमार, चम्बा (हिमाचल प्रदेश) की कृति ‘भगवान् शंकर के विवाह की शोभायात्रा’, गणेशलाल गौड, उदयपुर (राजस्थान) की कृति ‘गौरी शंकर का अभिनन्दन’ का चयन किया गया। मूर्तिकला 2023 के लिए पुरस्कार सन्दीप साकरे, बैतूल (मध्यप्रदेश) की कृति ‘शिव पार्वती’ को प्राप्त हुआ।