द ग्रेट अंगार फाइट से पहले महाकाल दरबार में

उज्जैन | महाबली खली जैसे दिखने वाले हरियाणा के द ग्रेट अंगार फायटर 19 फरवरी को इंदौर में होने वाली फाइट से पहले गुरुवार को महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे। अंगार ने कहा मप्र में उनकी यह पहली फाइट होगी। इस फाइट में 20 इंडियन व छह इंटरनेशनल रेसलर भाग ले रहे हैं। इंदौर में अभय प्रशाल में भी उनकी फाइट होगी। काफी समय से महाकाल दर्शन की इच्छा थी। जब वे इंदौर पहुंचे तो सबसे पहले उज्जैन आकर महाकाल से आशीर्वाद लिया।

Leave a Comment