- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए भक्त ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान किया 3 किलो 400 ग्राम का चांदी का मुकुट, बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये; मंदिर प्रबंध समिति ने दानकर्ता को किया सम्मानित
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
दान, एक ऐसा कार्य है जो मानवता की सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और जिसे करने से न केवल देने वाले को, बल्कि प्राप्त करने वाले को भी लाभ पहुंचाता है। वहीं, मंदिरों में दान करने से धार्मिक गतिविधियों को समर्थन मिलता है और समाज में एकता का भाव बढ़ता है। इसी कड़ी में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए भक्त ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का चांदी का मुकुट भगवान महाकाल को अर्पित किया।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए गौरव मालपानी ने चांदी का मुकुट श्री महाकालेश्वर मंदिर में भेंट किया, जिसका कुल वजन 3 किलो 400 ग्राम है और मौजूदा बाजार भाव के अनुसार इस मुकुट की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है।
बता दें, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गौरव मालपानी को सम्मानित किया गया। समिति ने गौरव से मुकुट प्राप्त कर उन्हें रसीद प्रदान की। इसके साथ ही, उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद और सम्मान स्वरूप दुपट्टा भेंट किया गया।